मोबाइल से निकलता हुआ रेडिएशन को ज्ञात करना
देखिए दोस्तों आजकल मोबाइल और कोई यूज़ करता है और तरह-तरह के मोबाइल बाजार में उपलब्ध है क्या होता है कि जब हम मोबाइल लेने जाते हैं तो उसके अंदर मेमोरी स्पेस देख लेते हैं और रैम लेते हैं दोस्तों और स्क्रीन की साइज देख लेते हैं दोस्तों मोबाइल में यही सब कुछ नहीं होता क्या होता है कि आजकल पैसे के लालच में आकर हम घटिया कंपनी या घटिया फोन खरीद लेते हैं उस चक्कर में यह नहीं देखते कि उस मोबाइल को यूज करते टाइम अपने शरीर पर क्या बॉडी पर क्या इफ़ेक्ट होगा क्या होता है दोस्तों यह जो मोबाइल होते हैं इनमें से रेडिएशन निकलता है तू जो ब्रांडेड कंपनी के फोन होते हैं उन फोन में यह रेडिएशन बहुत कम होता है दोस्तों रेडिएशन एक ऐसी चीज है जो शरीर को देवल की तरह खत्म कर देती है दीवाल के द्वारा ककड़ी को खोखला कर दिया जाता है उसी प्रकार फोन में रेडिएशन के दौरान शरीर में काफी साइड इफ़ेक्ट होता है रेडिएशन से जोड़ों में दर्द और हड्डियां कमजोर हो ना यह सब लोग रेडिएशन के कारण शरीर में हो जाते हैं और अपन लोग कम पैसों के चक्कर में आकर सस्ता फोन के मोबाइल खरीद लाते हैं यह है अपने बजट को तो सही बनाकर रखता है पर अपने शरीर पर काफी नुकसान होता है रेडिएशन एक ऐसी चीज है जो ना तो दिखती है ना महसूस होती है पर इसके द्वारा शरीर को बहुत नुकसान होता है तो
मोबाइल फोन से निकलने वाले रेडिएशन की जानकारी के लिए हम यह करेंगे
दोस्तों आज मैं आपको बताने जा रहा हूं कि रेडिएशन से शरीर पर क्या इफ़ेक्ट होता है रेडिएशन से सबसे ज्यादा शरीर के जोड़ों में दर्द होना और शरीर में अकड़न होना शरीर में थकान होना थायराइड का बढ़ना BP का बढ़ना और स्किन प्रॉब्लम कई ऐसे प्रकार के रहोगे जोकि बढ़ते मोबाइल के चलन से ज्यादा होता जा रहा है यह रेडिएशन शरीर को काफी नुकसान देता है दोस्तों मैं आज आप को यह जानकारी देता हूं कि हम अपने फोन से कैसे रेडिएशन का पता लगा सकते हैं कि अपना फोन कितना रेडिएशन निकलता है और अपने शरीर को कितना रेडिएशन नुकसानदायक होता है तो दोस्तों आइए इस पोस्ट के द्वारा देखते हैं
कि आपके फोन में कितना रेडिएशन निकलता है दोस्तों क्या होता है कि यह जो चाइनीज माल आ रहा है इस फोन मैं रेडिएशन बहुत ज्यादा होता है यह रेडिएशन जानने के लिए हम अपने मोबाइल पर क्या करें कि हम अपने मोबाइल का रेडिएशन जान सके और रेडिएशन की क्या सीमा है कि अपने शरीर को कहां तक यह नुकसानदायक नहीं होता है और कितना ज्यादा होने पर नुकसानदायक होता है तो दोस्तों हम अपने मोबाइल पर रेडिएशन की जानकारी के लिए जो मैं बता नहीं जा रहा हूं वह कि वह टाइप करेंगे तो आसानी से मोबाइल का निकलता हुआ रेडिएशन मालूम किया जा सकता है
मोबाइल से रेडिएशन क्या बात करने के लिए यह करेंगे
आपके मोबाइल फोन पर *#07# डायल करके फोन के radiation level जान सकते हैं अगर लेवल 2.6watt/kg से कम तो ठीक. अगर ज्यादा लेवल आये तो फिर फोन बदलिए क्योंकि रेडिएशन आपके व आपके परिवारवालों को बहुत ज्यादा शारीरिक हानि पहुँच सकती है