GF को किस नाम से बुलाये गर्लफ्रेंड के लिए प्यारे से नाम गर्लफ्रेंड को किस नाम से बुलाये
Girlfriend
nicknames in hindi/ प्रेमिका के उपनाम हिंदी में –
हेल्लो दोस्तों केसी चल रही है आप लोगो की love
लाइफ, उम्मीद करती हु की आपकी प्रेम कहानी बहुत अच्छी चल रही होगी, आज के इस
पोस्ट में में आपको अपनी गर्लफ्रेंड को पुकारने के लिए प्यारे से नाम शेयर करने वाली
जिसको सुनकर आपकी gf को आपके ऊपर और भी भी ज्यादा प्यार आने लगेगा.
जब भी किसी की गर्लफ्रेंड बनती है तो उसके बॉयफ्रेंड के दिमाग में सबसे पहला सवाल
यही आता हे की अपनी gf को किस नाम से बुलाये या पुकारे. वो अपनी गर्लफ्रेंड के लिए
बहुत प्यारा नाम रखना चाहते है लेकिन उनको समझ में ही नहीं आता की वो क्या रखे और
उस पर क्या नाम सूट होगा.
एक महिला के रूप में, आपके प्रेमी को किस नाम से जाना जाता हैआप? और लोगों के लिए आपको क्या लगता है कि आपकी प्रेमिका का सबसे अच्छा उपनाम कौन सा है? यह प्यार करने और प्यार करने के लिए एक अच्छी भावना है, उस बिंदु पर आप दोनों के लिए सब कुछ मीठा बनाना चाहते हैं और ऐसा करने का एक तरीका विशेष रूप से महिलाओं के लिए कुछ प्यारा उपनामों को पेश करना है।
चलो आपकी तो में इतनी हेल्प करती हु तो सोचा की इस टॉपिक पर भी एक पोस्ट आप
लोगो के साथ शेयर कर दू ताकि आप सभी लोगो को अपनी गर्लफ्रेंड के लिए बहुत ही प्यारे
और cute नाम मिल जाये, दोस्तों इस पोस्ट में जो नाम की लिस्ट दी गयी है वो सभी
बहुत
ही बेस्ट nicknames हे.
गर्लफ्रेंड के लिए शायरी तो आप करते है |. जब आप अपनी गर्लफ्रेंड को उसके प्यार के नाम से बुलाते है | तब उसे भी बहुत अच्छा लगता है |. वो आस्वस्त हो जाती की आप उसे प्यार करते है |.
Girlfriend nicknames in hindi/ प्रेमिका के उपनाम हिंदी में -
हेल्लो दोस्तों केसी चल रही है आप लोगो की love
लाइफ, उम्मीद करती हु की आपकी प्रेम कहानी बहुत अच्छी चल रही होगी, आज के इस
आपको पता चलेगा, दिलचस्प है, कि वहाँ हैंकई प्यारे नाम जिन्हें आप अपनी प्रेमिका कह सकते हैं, वे हैं जो आपकी प्रेमिका आपको बुला सकती है। लेकिन यह सब अनुमति है। और तो और, इनमें से कई नामों का इस्तेमाल लड़के और लड़कियों दोनों को कॉल करने के लिए किया जा सकता है आप अपनी गर्लफ्रेंड को इन नामो से बुला सकते है|
यहाँ लड़कियों या गर्लफ्रेंड के लिए कुछ प्यारे उपनाम हैं।
GF को किस नाम से बुलाये गर्लफ्रेंड के लिए प्यारे से नाम 2021 | GF को किस
नाम से बुलाये
लड़कियों को पसंद हैं यह NICK Name हर लड़की चाहती है उनका प्रेमी उनको इन्हीं नामों से पुकारे
गर्लफ्रेंड के लिए क्यूट निकनेम – Cute Nicknames for
Girlfriend in Hindi
नीचे दिए गए कुछ नाम आपको मदद करेंगे अपनी गर्लफ्रेंड के लिए प्यारा सा नाम ढूंढ़ने में
बेबी :
आज कल तो ये नाम फैशन मैं है |.यह नाम अपने में ही बहुत क्यूट है। एक क्यूट प्रेमिका के लिए बेबी नाम बहुत ही प्यारा हो सकता है। यह तो लगभग सभी जानते हैं कि बेबी का मतलब होता है बच्चा, तो बच्ची जैसी प्रेमिका के लिए बेबी नाम का चुनाव किया जा सकता है।इसमें जो अपनापन है वो शायद किसी भी इंग्लिश नाम मैं नहीं है |. इस नाम ने उसे सबके सामने बुलाये और देखे इस नाम का असर |.
गुड़िया : या फिर डॉल :
वो एक गुड़िया के जैसी है, नाज़ुक, छुईमुई सी, प्यारी सी |.
एक नाजुक प्रेमिका के लिए ‘छुईमुई’ नाम सही रहेगा। नाजुक से हमारा मतलब है, वो जिनका दिल बहुत कोमल है और जो छोटी सी छोटी बात पर बच्चों की तरह रूठ जाए।
मेरी परी :
माय प्रिंसेस या फिर खली प्रिंसेस |.वो आपकी जिंदगी की राज कुमारी है, तो आप उसे इस नाम से बुलाये तो उसे पसंद आता है |. एक खूबसूरत परी जैसी क्यूट सी प्रेमिका के लिए यह निकनेम सही हो सकता है।
बाबू – यह भले ही एक आम निकनेम हो, लेकिन यह बहुत ही प्यारा नाम है, एक क्यूट सी गर्लफ्रेंड के लिए।
डार्लिंग :
ये एक इंग्लिश का बड़ा ही स्टैण्डर्ड सा नाम है |.इस नाम से उसको कभी कोई परेशानी नहीं होगी |
जानेमन :
हिंदी सिनेमा का ये एक शब्द बहुत ही जयादा पॉपुलर है |.पर इसका असर भी बहुत बड़ा है |. जब आप उसे ये कहते है वो शर्म से लाल हो जाएगी |. और आप अपने प्यार का असर देख लेंगे |
जानू :
बड़ा ही प्यारा और छोटा नाम है |. इस नाम को लडकिया जयादा इस्तेमाल करती है | जानू
ये ९९% bf अपनी गर्लफ्रेंड के लिए नाम सेलेक्ट करते है और आप देखोगे की जायदातर
कपल्स एक दुसरे को इसी नाम से बुलाते है क्यूंकि इस नाम में बहुत प्यार है और इस नाम
से पुकारने से सामने वाले को आप अपना प्यार को दर्शाते हो.
यदि आप अपनी gf से बहुत ही ज्यादा प्यार करते हो जो की जरुर करते होंगे राईट © तो
आप इस नाम से उसको पुकारा करे उसके दिल में आपके लिए और भी ज्यादा प्यारभरजायेगा और वो आपसे और भी ज्यादा प्यार करने लगेगी. भले ही यह नाम सामान्य है, लेकिन यह नाम प्यार जताने का एक अच्छा तरीका है। प्रेमिका के लिए रोमांटिक नाम की बात करें तो यह एक अच्छा निकनेम हो सकता है।
सेक्सी :
लड़के इसे बहुत कम इस्तेमाल करते है |. पर अकेले में कुछ लोग अपनी गर्लफ्रेंड को बुलाते है
एंजल – हिंदी में परी और अंग्रेजी में एंजल का मतलब एक ही है, बस स्टाइल थोड़ा अलग हो जाता है। एक प्यारी से प्रेमिका के लिए क्यूट सा नाम। परी (angel) एंजेल
पारी का मतलब इंग्लिश में angel होता है और ये नाम बहुत ज्यादा चल रहा है. यदि
आपकी गर्लफ्रेंड बहुत cute दिखती है या बहुत ज्यादा गोरी है तो आप उसका नाम पारी
या angel रख सकते हो. .
जी हाँ, आप अगर अपनी गर्लफ्रेंड को angel के नाम से पुकारते हैं तो इससे उनके अन्दर एक परी वाली ही फीलिंग आने लगती है. सभी लड़कियां इस nick name को सुनते ही अन्दर से काफी प्राउड फील करने लगती हैं.
अब आपको इन दोनों नाम में से आपको सेलेक्ट करने में प्रॉब्लम हो रही है तो ये
बहुत सिंपल है. यदि आपकी gf बहुत ज्यादा स्टाइलिश या मॉडर्न है तो आप उसको angel नामसे बुला सकते हो.लेकिन यदि वो सिंपल है लेकिन बहुत ज्यादा गोरी और cute हे तो आप उसको पारी
हनी :
बोलचाल में तो कम, पर सन्देश, व्हाट’स अप्प पर ये जयादा इस्तेमाल होता है |.
हनी जितना उपयोगी और मीठा होता है उतना ही उपयोगी यह honey नाम है जो आपकी गर्लफ्रेंड को बहुत ही ज्यादा पसंद होता है. लड़कियों को अगर सुबह-सुबह इस नाम से पुकारा जाये तो उनको बहुत अच्छा लगता है.
ब्यूटीफुल :
इस नाम से तब बुलाये जब वो आपके साथ हो या व्हाट’स अप्प पर हो |.
स्वीटी :इस नाम से आप दोनों एक दूरसे को बुला सकते हो |और इसको आप सबके सामने इस्तेमाल भी कर सकते है |.
शोनू, शोना :
ये पार के नाम भी काफी चर्चित है |. और आप इन नाम से आपका अपनापन झलकता है
ये तो १००% cute नाम है और ये भी बहुत लोग इस्तेमाल करते है. यदि आपकी गर्लफ्रेंड
बहुत ज्यादा प्यारी, कोमल और नाजुक है तो आप उसको इस नाम से बुला सकते हो.
ये नाम ऐसी लड़कियों पर बहुत सूट होता है और १००% आपकी गर्लफ्रेंड को भी ये नाम
बहुत पसंद आयेगा. इस नाम से आप उसकी खूबसूरती की तारीफ करोगे जो की हर
लड़की को बहुत पसंद होता है.लड़कियों को बहुत अच्छा लगता है जब उनका प्रेमी इनको सोना के नाम से बुलाता है. सोना एक मासूमियत से भरा नाम होता है जो लड़कियों को क्यूट और स्वीट सी अनुभूति प्रदान करता हैं.
क्युटी
इस नाम से तो आपको पता ही चल गया है की ये cute नाम है और यदि आपकी gf बहुत
ज्यादा cute दिखती है तो आप उसको cutie नाम से बुला सकते हो. इस नाम का मतलब
प्यारी होता है.
ये नाम बहुत ही पोपुलर है और लेटेस्ट भी है जो की आजकल बहुत ट्रेंड में चल रहा है,
डिम्पी
ये भी बहुत लवली नाम है और ये उन लड़कियों पर बहुत अच्छा लगता है जिनके गाल पर
डिंपल पड़ते हो. यदि आपकी gf के गाल पर हस्ते समाये डिंपल पड़ते है तो आपके लिए
तो ये नाम बिलकुल परफेक्ट. आपको और कोई दूसरा नाम नहीं रखना चाहिए.
इस नाम को आप १००% इस्तेमाल करे और जब आपको अपनी gf को इस नाम से
पुकारेंगे तो देखना उसको ये नाम कितना ज्यादा पसंद आयेगा.
यदि आपकी गर्लफ्रेंड बहुत ही सिंपल नेचर की है और उसको ज्यादा फेशन वाले नाम
पसंद हे तो आप उसको बेशक पिंकी नाम से बुला सकते हो, उसको ये नाम अच्छा भी
लगेगा क्यूंकि ये उसके सिंपल नेचर पर सूट भी होगा,
बहुत सी लड़कियों को ज्यादा funky नाम पसंद नहीं आते हे खास करके जो लड़कियां
बहुत सिंपल नेचर की होती है. तो आप पिंकी नाम को यूज़ कर सकते हो.
सेनोरिटा-लड़कियां अगर गुस्से में हैं और आप उनको मनाना चाह रहे हैं तो आप बात की शुरुआत सेनोरिटा नाम लेकर करें. यह एक ऐसा nick name है जो लड़कियों को ख़ुशी का एहसास देता है.
Dream girl ड्रीम गर्ल
जी हाँ, बेशक आज राजेश खन्ना का समय चला गया है लेकिन उनका दिया यह नाम ड्रीम गर्ल आज भी लड़कियों के सर चढ़ा हुआ है. लड़कियों को बहुत अच्छा लगता है जब कोई उन्हें उनकी ड्रीम गर्ल के नाम से ड्रीम गर्ल यह नाम भी रोमांटिक है, इससे यह पता चलता है कि प्रेमी के लिए उसकी प्रेमिका कितनी मायने रखती है। इससे यह भी पता चलता है कि यह वही लड़की है जिसके सपने प्रेमी ने देखे थे और आज वो उसके साथ है।
गुड़िया – अगर कोई प्रेमी अपनी प्रेमिका को इंग्लिश में डॉल नहीं बोलना चाहता, तो उनके लिए उनकी गुड़िया जैसी गर्लफ्रेंड के लिए ‘गुड़िया’ नाम।
चेरी- चेरी मीठी होती है तो यह नाम एक मीठी और शांत स्वभाव की प्रेमिका के लिए।
मीठी – यह प्यारा और मीठा सा नाम बहुत ही मीठी बोली बोलने वाली प्यारी प्रेमिका के लिए।
स्लीपिंग ब्यूटी
– अगर प्रेमिका को नींद से बहुत प्यार है और वो किसी भी वक्त नींद की आगोश में चली जाती है तो यह नाम उनके लिए सही रहेगा।
बर्बी – बार्बी डॉल जैसी क्यूट प्रेमिका के लिए एक प्यारा सा नाम।
मिनी – मिक्की और मिनी माउस के कार्टून लगभग हर किसी को पसंद होंगे। उसी के आधार पर प्रेमिका का क्यूट सा नाम मिनी। मिनी का किरदार बहुत ही प्यारा है, तो प्यारी सी प्रेमिका के लिए यह नाम सही रहेगा।
डिंपल – एक क्यूट सी प्रेमिका के लिए जिसके गालों पर डिंपल पड़ते हो।
गोलू-मोलू – एक क्यूट सा निकनेम एक गोल-मटोल और चबी प्रेमिका के लिए।
मिस शेफ – एक क्यूट सा निकनेम उस प्रेमिका के लिए जिसे खाना बनाना बहुत पसंद है या जो बहुत अच्छा खाना बनाती हो।
टेडी – यह क्यूट निकनेम उस प्रेमिका के लिए हो सकता है, जिसे प्रेमी टेडी बीयर की तरह प्यार से गले लगाना पसंद करता हो या जिसे गले लगाकर प्रेमी को सुकून मिले और प्रेमी अपनी सारी परेशानी भूल जाए।
चिकन – यह परफेक्ट क्यूट नाम उस प्रेमिका के लिए जिसे नॉन-वेज खाना ज्यादा पसंद हो और जो कहीं भी जाकर चिकन आर्डर कर देती हो।
क्यूटी – जैसा कि शब्द ही क्यूटी है तो एक क्यूट सा नाम एक प्यारी सी प्रेमिका के लिए।
पढ़ाकू – अगर किसी की प्रेमिका को पढ़ने का काफी शौक है, तो पढ़ाकू नाम भी उनके लिए बहुत क्यूट हो सकता है।
चश्मिश – उस क्यूट सी प्रेमिका के लिए जो चश्मा पहनती हो।
शर्मीली बिल्ली – यह नाम उस प्रेमिका के लिए जिसका स्वभाव काफी शर्मीला हो और जो ज्यादातर घर में रहना पसंद करती हो।
स्वीटू – प्यारी सी प्रेमिका पर प्यार जताने का एक प्यारा सा नाम।
कुक्कू
– इसका मतलब होता है कोयल। यह क्यूट सा नाम उस प्रेमिका के लिए जिसकी आवाज सुरीली है या जिसे गाना बहुत पसंद है।
शोना – प्रेमिका के लिए इस खास नाम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एक बंगाली शब्द है, जिसे अक्सर प्यार जताने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
बेस्टी
– एक क्यूट नाम उस प्रेमिका के लिए जो न सिर्फ प्रेमिका है, बल्कि एक प्यारी और अच्छी दोस्त भी है।
जेम – इसका मतलब होता है एक कीमती मणि या पत्थर। अगर प्रेमी अपनी प्रेमिका को अपने जीवन में सबसे मूल्यवान समझता है तो इस खास नाम का चुनाव कर सकता है।
ट्वीटी
– मिनी माउस की तरह ही ट्वीटी भी एक प्यारा सा कार्टून किरदार है। प्रेमी अपनी प्यारी प्रेमिका को इस नाम से बुला सकता है।
बच्चा या बच्चू – अगर प्रेमी अपनी प्रेमिका को यह बताना चाह रहा है कि वो उसे उतना ही प्यार करता है जितना उसके माता-पिता करते हैं तो बच्चा या बच्चू जैसे प्यारे नाम का इस्तेमाल किया जा सकता है।
प्रेमिका के लिए रोमांटिक नाम जानने के लिए स्क्रॉल करें।
अब बारी आती है प्रेमिका के लिए कुछ रोमांटिक नामों का चुनाव करने की।
प्रेमिका के लिए रोमांटिक नाम -Romantic Nicknames Girlfriend
in Hindi
मोल – जिसका कोई मोल नहीं, प्रेमी अपनी प्रेमिका को यह रोमांटिक सा नाम देकर यह बता सकता है कि वो उसके जिंदगी में कितना मायने रखती है।
लाइफ – यह शब्द ही काफी है प्रेमिका को उनका महत्व बताने के लिए। अगर प्रेमी के लिए उसकी प्रेमिका ही जिंदगी है तो यह नाम रोमांटिक हो सकता है।
सोनिये
– यह प्यारा और रोमांटिक नाम भी प्रेमिका के लिए उत्तम हो सकता है। सीधी-सादी प्रेमिका जिसकी सादगी में ही खूबसूरती छिपी हो।
शनशाइन – प्रेमिका, प्रेमी के जीवन को सूरज की किरणों की तरह रौशन कर देती है, ऐसे में शनशाइन रोमांटिक नामों में से एक हो सकता है।
पार्टनर
– यह भी एक अच्छा रोमांटिक नामों हो सकता है। जब प्रेमी ने प्रेमिका को अपना हमसफर चुन ही लिया है तो यह नाम ठीक रहेगा।
माही – प्रेमी, प्रेमिका को यह रोमांटिक नाम देकर यह बता सकता है कि वो उनके लिए कितनी खास है।
डियर – प्रेमिका को प्यार से बुलाने के लिए ‘डियर’ जैसे रोमांटिक शब्द का उपयोग भी किया जा सकता है।
माय गर्ल – प्रेमिका को ‘माय गर्ल’ कहकर पुकारना भी रोमांटिक हो सकता है। ऐसा सुनकर प्रेमिका को भी अच्छा लगेगा कि प्रेमी उनके लिए कितने प्रोटेक्टिव और केयरिंग हो रहे हैं।
लव – प्यार को अगर प्यार के नाम यानी ‘लव’ कहकर बुलाया जाए तो इससे रोमांटिक और क्या हो सकता है।
मिस वर्ल्ड या यूनिवर्स – प्रेमिका को यह एहसास दिलाने के लिए कि वो कितनी खास है और वो ही प्रेमी की दुनिया है, यह नाम काफी रोमांटिक हो सकता है।
स्वीटहार्ट – भले ही यह निकनेम आम हो, लेकिन यह नाम काफी चर्चित है। किसी ने सच ही कहा है ‘ओल्ड इज गोल्ड’, तो भले ही यह नाम थोड़ा पुराना हो, लेकिन इसे काफी पसंद भी किया जाता है।
सजनी – प्रेमिका को यह बताने के लिए वो प्रेमी के लिए कितनी खास है, तो यह नाम भी रोमांटिक हो सकता है।
मृगनैनी – मृग (हिरण) जैसी खूबसूरत आंखों वाली गर्लफ्रेंड के लिए एक रोमांटिक नाम मृगनैनी।
प्रेमिका – गर्लफ्रेंड को प्यार से ‘प्रेमिका’ नाम से भी बुलाया जा सकता है।
जानम – यह नाम भी रोमांटिक है और बॉलीवुड के कई गानों में इस नाम का इस्तेमाल किया गया है।
ब्यूटीफुल – यह नाम न सिर्फ उनकी बाहरी खूबसूरती बल्कि खूबसूरत स्वभाव के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
सोलमेट – इस नाम से ज्यादा रोमांटिक भला और क्या नाम हो सकता है।
डार्लिंग – भले ही यह ओल्ड फैशन नाम हो, लेकिन जब कभी भी रोमांटिक निकनेम की बात आए तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
हिना – हिना का मतलब होता है मेहंदी। जैसे मेहंदी का रंग किसी को भी आकर्षित कर सकता है, वैसे ही यह रोमांटिक नाम एक आकर्षक प्रेमिका के लिए।
हमसफर – इस शब्द का मतलब ही है वो इंसान जो जिंदगी भर साथ निभाए, अब इससे ज्यादा रोमांटिक नाम और क्या हो सकता है।
बेला – यह एक इटालियन शब्द है, जिसका मतलब होता है ‘खूबसूरत’। प्रेमी अपनी प्रेमिका के लिए इस रोमांटिक शब्द को निकनेम के तौर इस्तेमाल कर सकते हैं।
तारा – प्रेमिका, जो प्रेमी के लिए एक जगमाते तारे की तरह है, उसके लिए यह रोमांटिक नाम।
हनी – प्रेमिका के मीठे स्वभाव के लिए एक मीठा सा रोमांटिक नाम।
मिस परफेक्ट – यह नाम उस प्रेमिका के लिए जो हर काम में परफेक्शन ढूंढती हो या खुद भी हर काम परफेक्शन से करती हो।
यारा – उस प्रेमिका के लिए जो एक परफेक्ट गर्लफ्रेंड होने के साथ-साथ एक अच्छी दोस्त भी है।
हीर – अपनी खूबसूरत सी प्रेमिका के लिए प्रेमी इस खास नाम का चुनाव कर सकते हैं।
लेडी लक – अगर किसी प्रेमी को लगता है कि उसकी प्रेमिका उसकी लेडी लक है तो यह नाम उनके लिए काफी