लड़कियों को समझने में सक्षम होना हर किसी के बस की बात नहीं है, क्योंकि जब लड़की सोचती है कि क्या सोचना है, तो कुछ भी नहीं पता है। हर व्यक्ति अपने मन से कुछ बातें सोचता है और कुछ बातें अपने मन से, तो कौन क्या सोच रहा है? और वह क्या करेगा? कुछ पता नहीं। इसीलिए आज हम आपको लड़कियों के बारे में बताते हैं, अगर लड़कियों के दिल में कुछ चल रहा है तो हमें कैसे पता होना चाहिए? इस बारे में जानकारी के लिए, हम आपको कुछ तरीकों के बारे में बताते हैं, यदि आप इन तरीकों के बारे में जानते हैं, तो आप लड़कियों के दिल में क्या चल रहा है, इसके बारे में जान सकते हैं।
लड़कियों के दिल की बात कैसे जाने
Ladkiyo ki Dil ki Feeling kese jane
बिना बोले किसी के मन या दिल के बारे में जानने के लिए, हम उनके चेहरे के छापों का सहारा भी ले सकते हैं क्योंकि एक व्यक्ति अंदर से क्या सोच रहा है? हम इसके बारे में उसके चेहरे के छापों से भी पता लगा सकते हैं, इसलिए आपको यह सुनिश्चित करने की कोशिश करनी चाहिए कि आप उसके दिल को सामने लाने में सफल हैं और यह जान सकें कि वह क्या सोच रही है या उसके दिल और दिमाग में क्या चल रहा है।
अगर आपको लगता है कि कोई लड़की आपके बारे में सोच रही है, तो आप उनसे पूछकर इसके बारे में पता लगा सकते हैं। यदि आप उनसे सीधे पूछते हैं, तो संभव है कि वे आपको न बताएं क्योंकि अक्सर लोग ऐसी बातें किसी के साथ साझा नहीं करते हैं। इसीलिए, यदि आप उन्हें अपनी बातों में उलझा सकते हैं और उन्हें अप्रत्यक्ष रूप से प्राप्त करने के लिए उनके दिल में क्या चल रहा है?
अगर लड़की के दिल में आपके लिए कुछ चल रहा है, तो वह उस बात को अपने दिल में रखता है, लेकिन केवल उसके इशारों के माध्यम से। इसीलिए अगर आप उसके दिल की बात जानना चाहते हैं, तो इसके लिए आप नज़रअंदाज़ करना शुरू कर सकते हैं, अगर आपके दिल में कोई बात है या आप कुछ सोचते हैं, तो वह अपने दिल की बात ज़बान पर लाएगा और आपके पास होगी एक आजाद दिल। समझने में सक्षम होगा।
प्यार हर किसी के दिल में आता है, इसलिए अगर आपको लगता है कि कोई लड़की प्यार के बारे में बात कर रही है, तो आप उसके बारे में उससे बात कर सकते हैं। यदि आप प्यार के बारे में बात करते हैं, तो वह निश्चित रूप से आपके साथ अपना दिल साझा करेगा और आपको पता चल जाएगा कि उसके दिल में क्या चल रहा है।
दोस्तों आज में एक बहुत ही खास topic आपके लिए लिखने जा रहा हु जोह की आपको समझना
लड़कियों के मन की बातें
लड़की की दिल की बात कैसे जाने।
लड़कियों के मन की बात तो भगवान् भी नहीं जान सकते,फिर हमारी दिलचस्पी क्यों खत्म नहीं होती है. मैं विषय से संबंधित कुछ तथ्यों पर आपको ले चलता हूँ. सबसे पहले ये जानने की कोशिश करते हैं, क्यों पुरुष किसी स्त्री के मन की बात जानने के पीछे पागल होता है. मैं जवाब सिर्फ आपको ही व्यक्तिगत तौर पर नहीं दे रहा हूँ.
लड़की की तारीफ करो और लड़की आप की
अगर आप किसी लड़की को प्यार करते हैं और यह प्यार आपका एक तरफा है और आप अंदर ही अंदर परेशान है कि वो आप से प्यार करती है।प्रतिदिन आपका मन इसी सोच के साथ लड़ता रहता है, क्योंकि हर साथी के लिए प्यार के अलग अलग मायने होते है । लेकिन बहुत से लोगों के साथ होता यूं है कि एक दूसरे को प्यार करते हैं लेकिन एक दूसरे को पता नहीं होता कि वह भी उससे प्यार करता है या वह भी उससे प्यार करती है कि नहीं |
कोई भी लड़की आखिर क्या सोचती है.
जब आप उसको like करते है तोह उसकी सामने किसी और लड़की से बात करने की कौशिश करे ?.
आधा कम तोह आपके वोही हो जायेगा बास उस time उससे जलेसी फील होएगी वोह ना गुस्सा दिखाएगी और बास दूर से ही nakhde दिखाना शुरू कर देगी .बास उस नाख्ड़ो में ही उसका प्यार छुपा होता है .
तो लड़कियों का मन बहुत ही कोमल होता है. लड़कियाँ किसी से या तो बहुत ज्यादा प्यार करती हैं या फिर बहुत ज्यादा नफरत करती हैं. हर लड़की अपनी ज़िन्दगी में अपने उद्देश्य को लेकर अपने जीवनसाथी को लेकर सपने देखती है. हालाँकि लड़के भी ऐसा करते हैं लेकिन लडकियाँ इस बात को लेकर कुछ ज्यादा ही सीरियस रहती है. लड़कियाँ मन ही मन अपने जीवनसाथी की एक तस्वीर तैयार कर लेती हैं. लड़कियों का मन एक गहरा समुंद्र होता है जिसमें वो कई सारे राज़ छिपाकर रख सकती हैं
कैसे जानें लड़कियों के मन की बात
लङकिया हमें रहस्यमयी लगती हैं, और होती भी हैं, उनके मन में रहस्य लङकों से ज्यादा होते हैं. वो चाहे कितना भी प्यार लुटा दें, हम भरोसा ही नहीं कर पाते हैं. भरोसा करना इसलिए भी मुश्किल होता है, क्योंकि उनका प्यार बांटना हमें ज्यादा खटकता है. उनका धोखा हमारे अहम को ज्यादा ठेस पहुंचाता है. उनकी बेवफाई, ज्यादातर मजबुरियों के कारण होती हैं. फिर भी हमें अविश्वास ही होता, क्योंकि ये विडम्बना है, वे किसी की नहीं हो पाती.
लड़कियाँ अपनी बातें हर किसी से शेयर नहीं करती हैं. लड़कियों की लाइफ में कुछ ही लोग ऐसे होते है जिनसे वो अपने मन की बातें बताती हैं. इनमे से उनके बेस्टफ्रेंड्स और वो इंसान जिसको वे अपना बहुत ही करीबी समझती हैं. अगर लड़कियों का भरोसा जब टूट जाता है तो वे आसानी से फिर भरोसा नहीं बना पाती हैं उनके मन में कहीं न कहीं उन बातों को लेकर शंका बैठ जाती है.
लड़कियाँ तीन तरह की होती हैं एक वो जो किसी पर भी अपने पूरी ज़िन्दगी न्योछावर कर देती हैं इस तरह की लड़कियाँ भावुक प्रकृति की होती हैं. दूसरी वो जो अपना वजूद बनाकर जीना पसंद करती हैं उनके लिए उनका आत्म सम्मान सबसे ज्यादा जरूरी होता है. इस तरह की लड़कियाँ ज्वलनशील प्रकृति की होती हैं. तीसरी लड़कियाँ वो होती हैं जिनमें ज्वाला के साथ साथ प्रेम और स्नेह भाव भी कूट कूटकर भरा होता है.
और सबसे मजेदार बात, और इसमें 100%सच्चाई है , कोई किसी के वास्तविक मन की बात नहीं जान सकता. मुझे नहीं लगता कि कोई किसी से कहता होगा. आपको क्या लगता है, कि लडकों के मन बात आप जान सकते हैं क्या?
· लड़कियाँ जब भी किसी से प्रेम करती हैं तो उसको आसानी से नहीं भुला पाती हैं. लड़की जब भी कोई नया रिश्ता बनती है तो वो अपने पुराने रिश्तों को कम समय देती है और अपने नए रिश्ते को ज्यादा समय देकर उसको सँभालने में लग जाती है. एक लड़की चाहती है कि उसका प्रेमी उससे इतना प्यार करे जितना किसी ने किसी से न किया हो.
कैसे जानें लड़कियों के मन की बात
कैसे जानें लड़कियों के मन की बात
· लडकियाँ चाहती हैं कि जो उनका जीवनसाथी हो वो केवल उनसे प्यार करे. लड़कियों को अपनी तारीफ सुनना बहुत पसंद होता है इसलिए वे चाहती हैं कि वो उनकी तारीफ करे इसलिए वे अपनी हर बात उनसे बताने की कोशिश करती है.
· लड़कियाँ जिससे प्यार करती हैं वो चाहती हैं कि वो भी उनसे उतना ही प्यार करे लेकिन लड़कियों में एक आदत होती है कि जो व्यक्ति उनसे जितना प्यार करता है और अगर वो उससे प्यार करती हैं तो वे बदले में उनसे दो गुना प्यार करने की कोशिश करती हैं.
· लड़कियाँ अपने प्रेमी के साथ वक्त गुज़ारना पसंद करती हैं. लड़कियाँ फोन पर इसलिए ज्यादा बात करती हैं क्योंकि जब वे अपने प्रेमी से ज्यादा बात करती हैं तो वे उनको अपने पास महसूस करती हैं.
· लड़कियों को रूठना इसलिए अच्छा लगता है क्योंकि वो चाहती हैं कि आप उनको मनाये इसलिए वो बात बात पर आपसे रूठ जाती हैं क्योंकि उनको पता होता है कि अगर वो रूठ जाएँगी तो आप जरूर मनाएंगे.
· लड़कियाँ पहले किसी भी चीज़ की शुरुआत दूसरी तरफ से चाहती हैं. उनको पहल करने में झिझक होती है जिसको लड़के ईगो का नाम दे देते हैं लेकन वो ये नहीं जानते कि लड़कियाँ शर्म का प्रतीक होती हैं इसलिए वो शुरुआत करने में थोड़ी झिझकती हैं.
· लड़कियों को मेकअप करना अच्छा लगता है क्योंकि वे चाहती हैं कि जब भी वे सज संवरकर आपके सामने आयें तो आप उनकी तारीफ करें. ये इसलिए जरूरी है क्योकि जब भी आपकी गर्लफ्रेंड या आपकी वाइफ सजकर आपके सामने आती है तो उसके थोड़ी सी तारीफ कर दीजिये आपके ऐसा करने से आपका कुछ नहीं जाएगा, बस उनको आपसे थोड़ी सी ख़ुशी जरूर मिल जाएगी.
कैसे जानें लड़कियों के मन की बात
· जो लडकियाँ भावुक प्रकृति की होती हैं उनको ज्यादा बोलने वाले लड़के पसंद होते हैं. इन लड़कियों को वे लड़के ज्यादा पसंद आते है जो मजाकिया स्वभाव के होते हैं. ये लड़कियाँ उन लड़कों की तरफ बहुत जल्दी आकर्षित हो जाती हैं जो फ़्लर्ट करते हैं. इस प्रकार की लड़कियाँ रोती बहुत हैं. हर छोटी छोटी बात यहाँ तक कि अगर मजाक में भी कोई ऐसी बात कह दी जाये. जिससे इनके मन को पीड़ा पहुंचे तो घंटो घंटो बेवजह रोती रहती हैं. इन लड़कियों का मन बहुत ही कोमल होता है. ये लड़कियाँ किसी पर भी बहुत जल्दी से भरोसा कर लेती हैं और जिस पर भरोसा कर लेती हैं. उनकी हर बात को सच समझने लगती हैं चाहे वो झूठ ही क्यों न हो. इस तरह की लड़कियाँ अपने मन में बहुत सारी बातें छिपाकर रखती हैं. इसका कारण यह है कि जब भी कोई व्यक्ति किसी बात को मन में छिपाकर रखता है और उसको सोच सोचकर रोता है तो उसका मन भावुक हो जाता है. ऐसे व्यक्ति दूसरो की तकलीफ को अपनी तकलीफ समझने लगते हैं और महसूस करने लगते हैं.
महिला के दिल की बात कैसे जाने
लडकी के दिल की बात कैसे जाने
दिल की बात जानना
· ज्वलनशील प्रकृति की लड़कियाँ. इन लड़कियों को अपने आत्म सम्मान की बहुत परवाह होती है. ये लड़कियाँ कुछ भी हो जाये अपने आत्म सम्मान को कभी ठेस नहीं लगने देती, चाहे इसके लिए इनको कितनी ही तकलीफ क्यों न उठानी पड़े या कितने ही पापड़ क्यों न बेलने पड़े. इनके लिए इनका आत्म सम्मान ही सबकुछ होता है इससे बढ़कर इनके लिए कोई और चीज़ मायने नहीं रखती है. इन लड़कियों में गुस्सा और अग्नि बहुत होती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ये पहले से हर बात का तोड़ निकालना जानती है और ये हमेशा उन्ही लोगों से दोस्ती या मित्रता रखना पसंद करती हैं जो व्यक्ति इनके लेवल का हो इनके काम आ सके. ये लड़कियाँ अपने से कम लेवल वाले व्यक्तियों से मित्रता करना पसंद नहीं करती हैं. ये लड़कियाँ उसी व्यक्ति से प्रेम करना पसंद करती हैं जिसमे कुछ अलग और हटकर हो. ये लड़कियाँ अक्सर सामने वाले को दबाकर रखना पसंद करती हैं.
जो भावुक भी होती हैं और गुस्से वाली भी होती हैं. इस तरह की लड़कियों में लड़कों को परखने की बहुत समझ होती है. ये लड़कियाँ मित्र बनाना बहुत पसंद करती हैं. व्यक्ति चाहे जैसा भी हो जिस तरह का भी हो ये अपने आप को उस माहौल में ढल लेती हैं और किसी के साथ भी बहुत ही जल्दी से घुल मिल जाती हैं. ये लड़कियाँ अपनी बातें ज्यादा शेयर करना पसंद करती हैं. इस तरह की लड़कियाँ अपने मन को बेकार की बातों से दूर रखना ही पसंद करती है. इस तरह की लड़कियाँ उन्ही बातों पर ज्यादा गौर करती हैं जो सही होती हैं. इन लड़कियों को कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई भी इन्सान इनके बारे में क्या सोचता है. इनको अपनी बात अच्छे से मनवाना आता है इसके लिए चाहे इन्हें कोई इमोशनल एक्टिंग करने पड़े या गुस्सा दिखाना पड़े
.सामने वाली लड़की से आंख से आंख मिलाए: सामने वाली लड़की क्या प्रतिक्रिया देती है – आप ऐसा करें
आप उसकी आंखों में देखें क्या पता वह भी इसी हावभाव के साथ आपको देखे| शायद हो सकता है वह आपको पॉजिटिव रिस्पांस दे|अगर जब हम उसके पास से गुजरे और अगर उसके फेस पर थोड़ी सी रौनक यानि स्माइल है तो जान लो की लड़की के मन में तुम्हारे लिए पयार है और लाइन क्लेअर है। लड़की आपको पैसंद करती है।
पत्नी के मन की बात कैसे जाने
हम कैसे जाने की महिला हमसे प्यार करती है
महिला के दिल की बात कैसे जाने
लडकी के दिल की बात कैसे जाने
दिल की बात जानना
हंसते हुए जल्दी से नजर फेर लें या फिर पसीने पसीने हो सकते हैं | वह अंदर ही अंदर दिलचस्पी लेगी लेकिन आप कोशिश करेगी कि आपको पता ना चले |
आपकी तरफ जल्दी से देखेगी और ऐसा हां भाव करने की कोशिश करेगी कि आप में उसकी रुचि नहीं है फिर भी आपको दोबारा देखना जैसे कि आप उसके अपने हो तो यह आपके लिए सकारात्मक संदेश है|
वह आपके सामने बैठी रहेगी लेकिन कोशिश करेगी कि उसकी नजर आप की तरफ ना पड़े और वह बार-बार सामने आए लेकिन नजर चुराए|
. कोई मजाक करें
सबसे पहली बात लड़की किसी लडको को पसंद करती है अगर वोह आपके सामने शर्माती है या फिर घबद्ती है या प्यारी प्यारी smile के साथ नजरो चुपके देखते रहती है तोह समझ जाइये की उसके दिल में भी आपके लिए कुछ कुछ हो रहा है .जब लड़की के दिल में कुछ कुछ हो रहा होता है या वोह लड़के को like करने लगती है
कैसे जानें लड़कियों के मन की बात
कभी-कभी क्या होता है कि कोई सामने वाला इंसान बोल से ज्यादा हाव-भाव से बोल जाता है |जो हमें अच्छा लगता है उससे हम हंस कर मुस्कुरा कर बात करते हैं लेकिन जो हमें अच्छा नहीं लगता उसके प्रति हम घ्रणा के भाव रखते हैं और शांत रहते हैं | आप मजाक करने की कोशिश जारी रहे चाहे वह मजाक अच्छा ना हो वह कैसे प्रतिक्रिया करती है? क्या वो
अगर किसी बुरे मजाक पर भी वह हंसकर प्रतिक्रिया दे रही है तो एक अच्छा संकेत है | लेकिन याद रहे आप उसके सामने कोई बुरा काम ना करें |
आप अपनी शिष्टता के साथ है उसको हंसाने की कोशिश करें और इस दौरान उसकी बेचैनी को पढ़ें| इसको पढ़ पाना मुश्किल है लेकिन क्या पता वह इस लिए बेचैन होकर वह आपको पसंद करती है या इस लिए बेचैन हो कि उसका स्वभाव शांत हो और वह नहीं चाहती आप को बुरा लगे |
अगर वह आप के इस व्यवहार पर बिल्कुल हसे नहीं और बिना किसी उत्साह से आप को देखे तो यह एक “बुरा” संकेत है |
घबराहट के ओर भी संकेत हो सकते हैं
अपने बालों के साथ खेलना: घुमाना, गोल करना, आदि।
शर्मिली हंसी।
खिल्ली उड़ाते हुए हँसना।
कुछ ज्यादा न बोलना लेकिन फिर भी बातें करते रहना।
लड़के के दिल की बात कैसे जाने
किसी के दिल की बात कैसे जाने
मैं आपको पसंद करता हूं और अगर आप भी मुझे पसंद करती हैं तो मुझे लगता है कि हमें साथ होना चाहिए “
या फिर ऐसे कहें हेलो यह थोड़ा बिना सोचे समझे टाइप का है लेकिन क्या आपको लगता है कि हमारे बीच कुछ है मुझे ऐसा लगता है कि मैं आपको पसंद करता हूं| सचमुच मुझे यह नहीं पता कि आप भी मुझे पसंद करती हो या नहीं|
या फिर थोड़ा लचीलापन को बुलाने की कोशिश करें और किसी मुलाकात के लिए पूछ लो” और कहे हेलो इस सप्ताह मेरा दोस्त मेरे साथ फिल्म देखने जा रहा है मेरे पास एक फालतू का टिकट है क्या तुम मेरे साथ चलना चाहोगे”
कैसे जानें लड़कियों के मन की बात
हमेशा आंखों का संपर्क अच्छे से बनाए रखें
मुस्कुराए और नम्र बने