अगर लड़कियां ऐसा करें तो समझ जाओ, वो आपसे प्यार करती । आजकल ज्यादातर हर लड़की का बॉयफ्रेंड होता है। वह उसके साथ घूमती है, उसके साथ टाईम बिताती है। लेकिन शायद आपको ये नहीं पता होगा कि जब किसी लड़की को अपने बॉयफ्रेंड की याद आती है, तो वह क्या करती है। अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपको बार बार कॉल करे और कहे की बहुत जरुरी बात करनी है, तो आप समाज जाएं कि उसे आपकी याद आ रही है।
आपकी गर्लफ्रेंड जब आपको मिस करती है तब
जब एक गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड से नहीं मिल पाती है। तब वह दिन भर अपने ब्वॉयफ्रेंड के ही सपने बुनती रहती हैं। जब कोई लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड को बहुत ज्यादा मिस करती हैं। तो फेसबुक पर अपने ब्वॉयफ्रेंड का प्रोफाइल देखने लगती हैं। वो दिन भर उसका प्रोफाइल और स्टेटस निहारती रहती हैं।
रोमांटिक मूवी में अपने बॉयफ्रेंड को सोचती हैं लड़कियां
जब भी लड़की कोई रोमांटिक मूवी देखती है तो उस तस्वीर में अपने ब्वॉयफ्रेंड को सोचने लगती है। खुद को अपने ब्वॉयफ्रेंड की बाहों में होने का एहसास करने लगती है।
बार-बार कॉल करती हैं कॉल
लड़कियां अपने ब्वॉयफ्रेंड को बार-बार कॉल करती है। पूछने पर कहती है कि कोई अर्जेंट बात करनी है लेकिन ये कॉल केवल ‘आई लव यू’ पर शुरू होकर ‘आई लव यू’ पर ही खत्म हो जाता है।
जब भी लड़की अपने दोस्तों से बात करती है तो हर समय बस ब्वॉयफ्रेंड की ही चर्चा करती है। अपने सिंगल दोस्तों को प्यार करके होने वाले अनुभव के बारे में बताती है।
जब भी लड़की को अपने ब्वॉयफ्रेंड की बहुत याद आती है तो वो उसके दिए हुए गिफ्ट देखती है और चिट्ठियां बार-बार पढ़ती है और उसका टैडी बीयर सीने से लगाकर घूमती है।
ये अक्सर होता होगा कि आपके पास आपकी गर्लफ्रेंड की काल आए और आप उस वक़्त उससे बात न करें। तो पहले वह आपसे लड़ाई करती है। फिर खुद ही रोने लगती हैं ये सब लड़कियों के प्यार करने का तरीका होता है।
kuch khash nhi
ReplyDelete