How to see whatsapp history
Whatsapp इतिहास देखने का तरीका
क्या गर्लफ्रैंड रातभर किसी से चोरी छिपे बात करती है? तो हम आपको छोटी सी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप इस बात से रू-ब-रू हो जाएंगे कि आपकी गर्लफ्रैंड ने किससे, कितनी और कब-कब बात की है। हमारी इस ट्रिक का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपनी गर्लफ्रैंड के स्मार्टफोन को थोड़ी देर के लिए चुराना होगा। इन ट्रिक्स को अपने एंड्रॉयड और आईओएस स्मार्टफोन पर इस्तेमाल करने के लिए ध्यान रखें ये स्टेप्स।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन
1) स्मार्टफोन में सबसे पहले व्हॉट्सएप ओपन करें उसके बाद उस कॉन्टेक्ट को सेलेक्ट करें जिसके बारे में आपको जानकारी चाहिए।
2) कॉन्टेक्ट सेलेक्ट करने के बाद दाईं और दिए गए तीन डॉट के बाद मोर (More) पर क्लिक करें ईमेल चैट (Email Chat) का चुनें।
3) इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पॉपअप आएगा जिसमें विदऑउट मीडिया (without media) और अटैच मीडिया का विक्लप दिखाई देगा।
4) इन दोनों ऑप्शन में से आपको विदऑउट मीडिया (without media) पर क्लिक करना होगा, इस ऑप्शन के चुनाव के बाद आपके ईमेल पर चैट आ जाएगी जिससे डाउनलोड कर पूरी चैट को नोटपैड पर कॉपी कर लें।
5) इसके बाद नोटपैड में सर्च क्वेरीज का इस्तेमाल कर आपको मैसेज काउंट और मंथली मैसेज काउंट का पता चल जाएगा।
एप्पल स्मार्टफोन
1) आईओएस यूजर्स इस ट्रिक का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले व्हॉट्सएप की सेटिंग में जाएं।
2) इसके बाद डेटा और स्टोरेज यूसेज पर क्लिक करें।
3) स्टोरेज यूसेज पर टैप करें, इसके बाद आप जिस भी शख्स की चैट को खोजना चाहते हैं उसपर किल्क करें।