Status in Hindi sayari of beauty dosti dokha

Sanjay swami
0

 

तारीफ इन Shayari On Beauty// धोखा       Dhoka Status in Hindi  //दोस्ती शायरी Dosti Shayari in Hindi


·        Best Tareef Shayari in Hindi चाहिये? तो करिए तारीफ इन Shayari On Beauty के साथ और शेयर करें Facebook, Whatsapp और Insatgram पर

 

·        उसके चेहरे की चमक के सामने सब सादा लगा,
आसमान पे चाँद पूरा था, मगर आधा लगा..!!

·        ग़ुस्से में जो निखरा है, उस हुस्न की क्या बात,
कुछ देर अभी मुझसे तुम यूँ ही ख़फ़ा रहना..!!

·        कुछ फिजायें रंगीन हैं, कुछ आप हसीन हैं,
तारीफ करूँ या चुप रहूँ जुर्म दोनो संगीन हैं..!!

·        तुम्हे देख के ऐसा लगा चाँद को जमीन पर देख लिया,
तेरे हुस्न तेरे शबाब में सनम हमने कयामत को देख लिया..!!

·        उसके चेहरे की चमक के सामने सब सादा लगा,
आसमान पे चाँद पूरा था, मगर आधा लगा..!!

·        ग़ुस्से में जो निखरा है, उस हुस्न की क्या बात,
कुछ देर अभी मुझसे तुम यूँ ही ख़फ़ा रहना..!!

·        कुछ फिजायें रंगीन हैं, कुछ आप हसीन हैं,
तारीफ करूँ या चुप रहूँ जुर्म दोनो संगीन हैं..!!

·        तुम्हे देख के ऐसा लगा चाँद को जमीन पर देख लिया,
तेरे हुस्न तेरे शबाब में सनम हमने कयामत को देख लिया..!!

 

·        हुस्न वाले तेरा जवाब नहीं,
कोई तुझ-सा नहीं हज़ारों में..!!

·        तेरी मोहब्बत में डूब कर बूँद से दरिया हो जाऊँ,
मैं तुझसे शुरू होकर तुझमें ख़त्म हो जाऊँ..!!

·        इस सादगी पे कौन मर जाए ख़ुदा,
लड़ते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं..!!

·        तुझे पलकों पर बिठाने को जी चाहता है,
तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है,
खूबसूरती की इंतेहा है तू,
तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है..!!

·        बस इस शौक़ में पूछी हैं लाखो बातें,
मैं तेरा हुस्न तेरे हुस्न--बयाँ तक देखूँ..!!

·        आसमां में खलबली है सब यही पूछ रहे हैं,
कौन फिरता है ज़मीं पे चाँद सा चेहरा लिए..!!

·        कैद खाने हैं बिना सलाखों के,
कुछ यूं चर्चे हैं तेरी आँखों के..!!

·        जरा उतर के देख मेरे दिल की गहराइयों में,
कि तुझे भी मेरे जज़्बात का पता चले,
दिल करता है चाँद को खड़ा कर दूं तेरे आगे,
जरा उसे भी तो अपनी औकात का पता चले..!!

·        ये आईने क्या दे सकेंगे तुम्हें तुम्हारी शख्सियत की खबर,
कभी हमारी आँखो से आकर पूछो कितने लाजवाब हो तुम..!!

·        हसीं तो और हैं लेकिन कोई कहाँ तुझ सा,
जो दिल जलाये बोहोत फिर भी दिल-रुबा ही लगे..!!

·        परियों में खलबली है, सब एक दूसरे से यही पूछ रहे की,
कौन है ज़मीं पे, जो परियों से भी प्यारा है..!!

·        क्या लिखूं तेरी तारीफ--सूरत में यार,
अलफ़ाज़ कम पड़ रहे हैं तेरी मासूमियत देखकर..!!

·        बिल्कुल चांद की तरह है,
नूर भी, गुरुर भी, दूर भी..!!

·        ना चाहते हुए भी जाता हैं लबों पे तेरा नाम,
कभी तेरी तारीफ में तो कभी तेरी शिकायत में..!!

·        एक लाइन में क्या तेरी तारीफ़ लिखू,
पानी भी जो देखे तुझे तो प्यासा हो जाये..!!

·        आज उसकी मासूमियत के कायल हो गए,
सिर्फ उसकी एक नजर से ही घायल हो गए..!!

·        तेरे हुस्न की तारीफ आज हवाए भी कर रही है,
सनम लगता है तूने आज हवाऔ को महकने की मोहलत दे दी..!!

·        नहीं कहता मैं उसकी तारीफों के किस्से,
अब उन्हें आँकूं तो आँकूं किससे..!!

·        डर लगता है अब आपकी तारीफ करने में,
कहीं पूंछ ना बैठो मै तेरा कौन लगता हूं..!!

·        तेरे इशारों पर मैं नाचूं क्या जादू ये तुम्हारा है,
जब से तुमको देखा है दिल बेकाबू हमारा है,
जुल्फें तेरी बादल जैसी आँख में तेरे समंदर है,
चेहरा तेरा चाँद का टुकड़ा सारे जहाँ से प्यारा है..!!

·        सभी तारीफ करते हैं, मेरी शायरी की लेकिन,
कभी कोई सुनता नहीं, मेरे अल्फाज़ो की सिसकियाँ..!!

·        तेरे हुस्न से हैरान है ज़माना सारा,
एक तेरी कातिल नज़र, उस पर काजल का कहर..!!

·        जिस भी कलाकार का शाहकार हो तुम,
उस ने सदियों तुम्हे सोचा होगा..!!

·        अजब तेरी है महबूब सूरत,
नज़र से गिर गए सब ख़ूबसूरत..!!

·        तेरे हुस्न पर लिखूं में क्या तारीफ मेरी जान,
वो लफ्ज़ ही नहीं, जो तेरा हुस्न को बयां कर सकें..!!

·        देखकर सूरत तेरी, हजारों ने दिल हरा है,
कौन कहता है की, तस्वीरें जुआ नहीं खेलती..!!

·        उसने तारीफ़ ही कुछ इस अंदाज से की मेरी,
अपनी ही तस्वीर को सौ दफ़े देखा मैंने..!!

·        यूँ निकला करो आज कल रात को,
चाँद छुप जायेगा देख कर आप को..!!

·        रुख से पर्दा हटा तो, हुस्न बेनकाब हो गया,
उनसे मिली नज़र तो, दिल बेकरार हो गया..!!

·        वो मुझसे रोज़ कहती थी मुझे तुम चाँद ला कर दो,
उसे एक आईना दे कर अकेला छोड़ आया हूँ..!!

·        तेरे हुस्न को परदे कि जरुरत क्या है,
कौन रहता है होश में तुझे देखने के बाद..!!


·        यह आईने क्या दे सकेंगे तुम्हें,
तुम्हारी शख्सियत की खबर,
कभी हमारी आंखों से आकर,
पूछो कितने लाजवाब हो तुम..!!

·        उनकी तारीफ़ क्या पूछते हो उम्र सारी गुनाहों में गुजरी,
अब शरीफ बन रहे है वो ऐसे जैसे गंगा नहाये हुए है..!!

·        मिल जाएँगे हमारी भी तारीफ़ करने वाले,
कोई हमारी मौत की अफ़वाह तो फैलाओ यारों..!!

·        तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है,
तेरे आगे चांद पुराना लगता है..!!

·        क्या लिखूँ तेरी सूरत--तारीफ मेँ , मेरे हमदम,
अल्फाज खत्म हो गये हैँ, तेरी अदाएँ देख-देख के..!!

·        मुझको मालूम नहीं हुस़्न की तारीफ,
मेरी नज़रों में हसीन वो है, जो तुम जैसा हो..!!

·        वो कहती हैँ हम उनकी झूठी तारीफ करते हैँ,
खुदा बस एक दिन आईने को जुबान दे दे..!!

·        तारीफ़ अपने आप की, करना फ़िज़ूल है,
ख़ुशबू तो ख़ुद ही बता देती है, कौन सा फ़ूल है..!!

·        हुस्न देख कर आपका, हम आपके कायल हो गये,
पड़ते ही आपकी पहली नजर, हम घायल हो गये..!!

·        Shayari On Beauty

·        रोज़ मांगती थी मुझसे वो चाँद का टुकड़ा,
आज आइना दे कर उसे, पूरा चाँद दिखा दिया..!!

·        लोग भले ही मेरी शायरी की तारीफ करे,
खुशी दुगनी होती है जब उसे कॉपी पेस्ट में देखता हूं..!!

·        तेरी तारीफ मेरी शायरी में जब हो जाएगी,
चाँद की भी कदर कम हो जाएगी..!!

·        मेरे हमदम तुम्हें बड़ी फुर्सत में बनाया है,
जुल्फें ये तुम्हारी बादल की याद दिला दें,
नज़र भर देख लो जो किसी को,
नेक दिल इंसान की भी नियत बिगड़ जाए..!!

·        हम पर यूँ बार बार इश्क का इल्जाम लगाया कर,
कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो..!!

·        Smile Shayari in Hindi

·        किसी की मुस्कुराहट की वजह बनना सीखो,
दर्द की वजह तो हर कोई बन जाता है..!!

·        उन्हें बहुत पसंद थी मुस्कराहट मेरी,
ले गए वो अपने साथ जाते जाते..!!

·        एक छोटी सी मुस्कुराहट से शुरू हुआ प्यार,
हज़ार आँसू बहाने पर भी खत्म नहीं होता..!!

·        जाने किस गम को छुपाने की तमन्ना है उसे,
आज हर बात पर हँसते हुए देखा उसको..!!

·        थोड़ी मुस्कुराहट उधार दे दे मुझे जिन्दगी,
कुछ अपने रहे हैं मिलने की रस्म अदा करनी है..!!

·        बस एक छोटी सी दुआ है,
जिन लम्हो में मेरे अपने मुस्कुराते हो वो लम्हे कभी ख़त्म ना हो..!!

·        एक अलग सी मुस्कान है मेरे चेहरे पर छाई है,
जब से तुझसे मिलने की खबर है आयी है..!!

·        उदासी भरे गाने सुनते हुए भी अब मैं मुस्कुराने लगा हूँ,
लगता है दीवानगी की हद तक मैं तुझे चाहने लगा हूँ..!!

·        वो मुस्कुरा के कोई बात कर रहा था शुमार,
और उस के लफ़्ज़ भी थे चांदनी में बिखरे हुए..!!

·        मुस्कुराना हर किसी के बस का नहीं है,
मुस्कुरा वो ही सकता जो दिल का अमीर हो,
मस्त रहो मुस्कुराते रहो सबके दिलो में जगह बनाते रहो..!!

·        सुना है आजकल तेरी मुस्कराहट गायब हो गई है,
तेरी इजाज़त हो तो फिर से तेरे करीब आऊँ..!!

·        तेरे होठों पर ये जो मुस्कान है,
उसकी वजह कही मैं तो नहीं,
तुम बता रही थी किसी से प्यार है तुम्हे,
कही वो खुशनसीब मैं तो नहीं..!!

·        उदास लोगों की मुस्कराहट,
सबसे ज्यादा खूबसूरत होती है..!!

·        किस किस से छुपाऊ तुम्हें मै अब तो,
तुम मेरी मुस्कुराहट मे भी नजर आने लगे हो..!!

·        हर लम्हे को तुम कैद कर लो, हर मुस्कान को तुम अपना बना लो,
हर सुबह प्यार भरी हैं, तुम बस एक नया सपना बुन लो..!!

·        हँसते दिलों में गम भी हैं मुस्कुराती आँखें नाम भी है,
दुआ करते है आपकी मुस्कराहट कभी रुके,
क्यूंकि आपकी मुस्कराहट के दीवाने हम भी हैं..!!

·        क्या पता मोहब्बत ही हो जाएगी,
हमे तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था..!!

·        जनाब वजह यूं तो कई हैं ग़म में डूब जाने की,
पर हमने एक वजह चुनी है उसमें मुस्कुराने की..!!

·        हज़ार गम मेरी फितरत नही बदल सकते,
क्या करू मुझे आदत मुस्कुराने की है..!!

·        मासूमों का बचपन छीन कर खड़ी मुस्कुराती है,
अब समझ आया जिम्मेदरियो, तुम इतनी बेशरम क्यों कहलाती हो..!!

·        खुश रहना मतलब यह नहीं की सब कुछ ठीक हैं,
इसका मतलब यह हैं कि आपने दुखों से ऊपर उठ कर जीना सीख लिया हैं..!!

·        अब और क्या लिखूं उसकी प्यारी मुस्कान के बारे में,
बस कुछ यूं समझ लो चमकता चाँद हैं लाखो सितारों में..!!

·        आज फिर से देखी तेरी तस्वीर,
तेरी आंखो में फिर से खो गया,
तेरी वो प्यारी मुस्कान माशाअल्लाह,
आज फिर से मेरा दिल मोह गई..!!

·        फरेबी मुस्कानों ने चाहे लाखों ही दिल लूटे हों,
मासूम मुस्कानें अक्सर रूह को छू ही लेती हैं..!!

·        जनाब वजह यूं तो कई हैं ग़म में डूब जाने की,
पर हमने एक वजह चुनी है उसमें मुस्कुराने की..!!

·        तुम्हें दिल से जुदा होने नहीं देंगे,
हाथ अपना कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है,
हम मर भी जाएँ पर तुझे रोने नहीं देंगे..!!

·        ना पैसा लगता है, कोई खर्चा लगता है,
मुस्कुराया कीजिये, बड़ा अच्छा लगता है..!!

·        वफ़ा के इस शहर में हम जैसे सौदागर ना मिलेंगे तुमको,
हम तो आंसू भी खरीद लेते हैं अपनी मुस्कराहट देकर..!!

·        तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है,
और लोग पूछ लेते हैं दवा का नाम क्या है..!!

·        आपका हँसता हुआ चेहरा किसी की ज़िन्दगी को,
और भी खूबसूरत बना सकता है..!!

·        उनकी एक मुस्कराहट ने हमारे होश उड़ा दिए,
हम होश में ही रहे थे की वो फिर मुस्कुरा दिए..!!

·        मुस्कुराओ ऐसे जैसे लगे मुस्कुराहट जिन्दगी की जरूरत हैं,
जब कोई आपको देखे तो कह दे जिंदगी कितनी खूबसूरत हैं..!!

·        कभी अकेले में मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देखना,
दोस्त जिन्दगी तेरी हसीन हो जायेगी,
खुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना..!!

·        उनकी मुस्कुराहट भी कमाल कर जाती है
भरी महफ़िल में ये निगाहें बवाल मचाती है..!!

·        लोग कहते है की वक़्त किसी का ग़ुलाम नहीं होता,
फिर क्यों तेरी मुस्कराहट पर ये थम सा जाता है..!!

·        अपनी मुस्कराहट को ज़रा काबू में रखा कीजिये,
दिल--नादान कही इस पर शहीद ना हो जाए..!!

·        धडकनों को कुछ तो काबू में कर,
दिल अभी तो पलकें झुकाई है, मुस्कुराना बाकी है उनका..!!

·        जिन्दगी में हर दम हँसते रहो हँसना जिन्दगी की जरूरत हैं,
जिन्दगी को इस अंदाज में जिओ कि आपको देखकर लोग कहें,
वो देखों जिन्दगी कितनी खूबसूरत हैं..!!

·        ना पैसा लगता है, कोई खर्चा लगता है,
मुस्कुराया कीजिये, बड़ा अच्छा लगता है..!!

·        आपका हँसता हुआ चेहरा किसी की ज़िन्दगी को,
और भी खूबसूरत बना सकता है..!!

·        मुस्कुराओ ऐसे की लगे मुस्कुराहट जिंदगी की जरूरत है,
मुस्कुराओ ऐसे की लगे मुस्कुराहट जिंदगी की जरूरत है..!!

·        मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता..!!

·        जिंदगी एक हसीन ख्वाब हैं इसमे जीने की चाहत होनी चाहिये,
गम खुद--खुद ख़ुशी में बदल जायेगा सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये..!!

·        खुदा तेरा एक एहसान चाहिए,
मेरे अपनों के चेहरे पर हर पल मुस्कान चाहिए..!!

 दोस्ती शायरी Dosti Shayari in Hindi

 

 

 

Dosti Shayari

 

 

·        हर दोस्ती दिल के करीब नही होती,
गमो से ज़िंदगी दूर नही होती,
मेरे दोस्त दोस्ती संजो के रखना,
हर किसी को दोस्ती नसीब नही होती..!!

·        हर खुशी से खूबसूरत तेरी शाम कर दूँ,
अपना प्यार और दोस्ती तेरे नाम कर दूँ,
मिल जाये अगर दोबारा ये ज़िन्दगी दोस्त,
हर बार ये ज़िन्दगी तुझ पे कुर्बान कर दूँ..!!

·        दोस्ती नहीं पहली आस हो तुम,
रिस्तो में नहीं विश्वास हो तुम,
प्यार भरे दिन की शुरुआत हो तुम..!!

·        एक दोस्त ने दोस्त से पूछा दोस्त का मतलब क्या होता है,
दोस्त ने मुस्कुराकर जवाब दिया,
पागल एक दोस्त ही तो है जिसका कोई मतलब नहीं होता,
और जहां मतलब वहां कोई दोस्त नहीं होता..!!

·        दोस्त के नाम का एक खत जेब में रखकर क्या चला,
करीब से गुजरने वाले पूछते हैं इत्र का नाम क्या है..!!

·        दोस्ती अधूरी है मोहब्बत के बिना,
दोस्ती जिसके पास है वह शख्स अमीर है शोहरत के बिना..!!

·        दोस्त वह नहीं जो मिट जाए रास्तों की तरह कट जाए,
दोस्तों वह प्यारा एहसास है, जिसमें सब कुछ पल भर में ही सिमट जाए..!!

·        हर नज़र को एक नज़र की तलाश है,
हर चेहरे में कुछ खास है,
आपसे दोस्ती हम यू ही नहीं कर बैठे,
क्या करें हमारी पसंद हे कुछ खास है..!!

·        हमसे दोस्ती निभाते रहना, हर मोड़ पर आजमाते रहना,
लेकिन दूर कभी मत जाना, चाहे सारी उम्र भर सताते रहना..!!

·        ज़िन्दगी इतिहास फिर नही दोहराती,
हर पल हर मोड़ पर है दोस्तों की याद आती,
ज़िन्दगी दोस्ती के लम्हो में है गुम हो जाती,
उन लम्हो को सोच कर हमारी आँखे हैं नम हो जाती..!!

 

·        Dosti Shayari in Hindi

 

 

·        ज़िन्दगी के सारे गम क्यों बाँट लेते हैं दोस्त,
क्यों ज़िन्दगी में साथ देते हैं दोस्त,
रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी,
फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त..!!

·        गम को बेचकर खुशी खरीद लेंगे,
ख्वाबो को बेचकर जिन्दगी खरीद लेंगे,
होगा इम्तहान तो देखेगी दुनिया,
खुद को बेचकर आपकी दोस्ती खरीद लेंगे..!!

·        गीत की जरुरत महफ़िल में होती है,
प्यार की जरुरत हर दिल में होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है जिंदगी,
क्योंकि दोस्त की जरुरत हर पल में होती है..!!

·        दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ,
आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ,
खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे,
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ..!!

·        दोस्ती एक वो एहसास होता है,
जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है,
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है,
वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है..!!

·        कुछ वक़्त का इंतज़ार मिला मुझको,
पर खुदा से बढकर यार मिला मुझको,
रही तमन्ना किसी जन्नत की मुझे,
तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला मुझको..!!

·        दोस्ती वो एहसास है जो मिलता नहीं,
दोस्ती वो पर्वत है जो झुकता नहीं,
इसकी कीमत क्या है पूछो हमसे,
ये वो अनमोल मोती है जो बिकता नहीं..!!

·        आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए,
दिल है बेघर उसे एक घर चाहिए,
बस यूँही साथ चलते रहो दोस्त