ईपीएफ खाताधारकों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन
(EPFO) ने अब अपने खाते को ई-नॉमिनेशन के साथ जोड़ना जरुरी कर दिया है. इस प्रक्रिया को धारक ऑनलाइन घर बैठे अपनी मर्जी के मुताबिक अपना नॉमिनी बना सकते हैं.
PF अकाउंट में ऑनलाइन कैसे जोड़े ई-नॉमिनी का नाम? ये रहा तरीका...
अब Employees
Provident Fund Organisation (EPFO) ने कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों की भविष्य सुरक्षा को देखते हुए ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया की शुरुआत की है, जिसके तहत पीएफ सदस्य घर बैठे-बैठे ऑनलाइन माध्यम से पीएफ अकाउंट के लिए ई-नॉमिनी का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
PF में नॉमिनी कैसे Add करें | PF Account में E-NOMINATION कैसे करें | PF/UAN Me Nominee Kaise Check Kare | पीएफ अकाउंट में नॉमिनी का नाम कैसे जोड़ें | PF Account me Nominee Kaise Jode | EPF Nominee Update Online In Hindi | PF me Nominee Kaise Add Kare Mobile se
EPFO Me Nominee Kaise Kare | PF Me Nominee Kaise Jode | EPF me Nominee Kaise Add Kare
EPF Nominee Update Online In Hindi: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा अपने पीएफ खाताधारकों को, PF Account में आनलाइन UAN Portal पर नॉमिनी (Nominee) जोड़ने की सुविधा प्रदान की जाती है, जिसे “ईपीएफ ई-नॉमिनेशन (EPF E-NOMINATION)” के नाम से जानते हैं।
पीएफ एकाउन्ट में नॉमिनी ऐड होने पर, यदि पीएफ खाताधारक (PF Account Holder) के सेवा कार्यकाल के दौरान दुर्घटना या बीमारी के कारण आकस्मिक मृत्यु हो जाती है, तो पीएफ एकाउन्ट में जोड़े गए नॉमिनी द्वारा आसानी से ऑनलाइन पीएफ दावा (PF Claim) दाखिल किया जा सकता है।
ईपीएफ में नॉमिनी कैसे जोड़ें | EPF Me Nominee Kaise Update Kare Online | PF Account Me Nominee Kaise Add Kare Online
यदि पीएफ खाताधारक ने पहले ही अपना कोई नॉमिनी बना रखा है, तो EPFO Member Death Case में नॉमिनी द्वारा फाइनल पीएफ क्लेम (Final PF Claim), पेंशन पीएफ क्लेम और EDLI Insurance Claim करने के लिए, EPFO Portal पर ऑनलाइन ही दावा प्रस्तुत किया जा सकता है और साथ ही नॉमिनी द्वारा अपने क्लेम का स्टेटस भी ऑनलाइन चेक किया जा सकता है।
पीएफ खाताधारक (PF Account Holder) की मृत्यु की स्थिति में, EPFO Member द्वारा बनाए गए नॉमिनी को EPFO Member UAN Portal के होम पेज पर नीचे “Death claim filing by beneficiary” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर Member Nominee Form 10D, Form 20 और EDLI Claim Form 5 IF Application को Fill करना होता है। इसलिए पीएफ खाताधारक को अपने पीएफ एकाउन्ट में E-NOMINATION अर्थात नॉमिनी जरूर जोड़ना चाहिए।
EPF Account में नॉमिनी जोड़ने के लिए Important Points क्या हैं?
- पीएफ एकाउन्ट में नॉमिनी जोड़ने के लिए सबसे पहले आपका PF UAN Activate होना चाहिए, जिससे कि आप Member UAN Portal पर लॉगिन कर पायें।
- पीएफ एकाउन्ट में E-NOMINATION या नॉमिनी जोड़ने के लिए, आपका आधार कार्ड आपके पीएफ एकाउन्ट से लिंक होना चाहिए या दूसरे शब्दों में कहें तो EPFO Portal पर आपका Aadhar KYC Update होना चाहि
EPFO पोर्टल पर अपना प्रोफाइल फोटो कैसे अपलोड करें | EPFO me Profile Photo Upload Kaise Kare | How to Update Profile Photo In PF Account In Hindi
EPFO me Profile Photo Upload Kaise Kare: EPFO पोर्टल पर अपना प्रोफाइल फोटो अपलोड करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करेंगे-
1. सबसे पहले EPFO Member UAN Portal पर जाएँगे, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।ए।
- EPFO पोर्टल पर आपका प्रोफाइल फोटो (Profile Photo) अपलोड होना चाहिए।
अब EPFO Member UAN Portal पर अपने UAN Number, Password व दिया हुआ Captcha Code टाईप करके नीचे “Sign In” पर क्लिक करेंगे।
2. अब नए पेज पर ऊपर “View” ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद इसमें “Profile” ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
3. इसके बाद नए पेज में आपका Member Details दिखाई देगा और यहाँ आपको “Change Photo” का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करेंगे।
(यहाँ बताए गए दिशा निर्देश के अनुसार अपने Profile Photo का साइज (3.5 cm × 4.5 cm) रखना है।
आपकी प्रोफाइल फोटो jpeg, jpg, या png फॉर्मेट में होनी चाहिए और प्रोफाइल फोटो में आपका चेहरा (Face) कम से कम 80% जरूर दिखना चाहिए, जिसमें आपके दोनों कान भी स्प्ष्ट रूप से दिखाई देने चाहिए।)
4. इसके बाद “Browse” ऑप्शन पर क्लिक करके अपने फोल्डर से प्रोफाइल फोटो को सेलेक्ट कर लेंगे और नीचे दिए गए फोटो स्लाइडर और Template On/Off ऑप्शन की सहायता से फोटो को एडजस्ट कर लेंगे, जिससे आपका चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई दे।
5. अब Preview ऑप्शन पर क्लिक करके अपना प्रोफाइल फोटो चेक कर लेंगे कि फोटो इमेज सही है या नही और इसके बाद Upload Photograph पर क्लिक करेंगे।
6. इसके बाद प्राप्त Pop Up में OK ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
इस प्रकार आपका प्रोफाइल फोटो EPFO Portal पर आसानी से अपलोड हो जाता है।
ईपीएफ में नॉमिनी कैसे जोड़े ऑनलाइन | EPF E-Nomination Process In Hindi 2022
ईपीएफ में नॉमिनी कैसे जोड़े: अपने ईपीएफ में नॉमिनी जोड़ने के लिए या ईपीएफ ई-नॉमिनेशन के लिए निचे दिये गए स्टेप फॉलो करें-
1. सबसे पहले EPFO UAN Member Portal पर जाएँगे, इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
2. इसके बाद दिए गए स्थान में अपने UAN Number, Password और Captcha Fill करके Sign In ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
3. EPFO Member UAN Portal पर लॉगिन करते ही आपको एक पॉपअप विंडो दिखाई देगा, या तो आप यहाँ से डायरेक्ट EPF E-NOMINATION के लिए “File Now” ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
या “Manage” ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद इसमें दिए गए “E-NOMINATION” ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
(यहाँ यदि आपकी फैमिली है, तो अपना Family Details देना होगा और यदि फैमिली नही है, तो आप EPF NOMINATION में नॉमिनी जोड़ सकते हैं।)
5. इसके बाद नए पेज पर Add Family Details ऑप्शन में आपको नॉमिनी डीटेल्स (Nominee Details) देना होगा, जिसे आप E-NOMINATION में Nominate करना चाहते हैं।
यहाँ आपको नॉमिनी का Aadhar Card Number, Name, Date of Birth, Gender, आपका नॉमिनी से सम्बन्ध (Relation), Address, Bank Account Details (यदि है तो), यदि नॉमिनी का उम्र 18 वर्ष से कम है, तो Guardian Details देना होगा और इसके बाद आपको दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार नॉमिनी का फोटोग्राफ अपलोड करना होगा।
नोट :-
- Nominee का फोटोग्राफ किसी डीजिटल कैमरे की मदद से लिया जाना चाहिए।
- फोटोग्राफ का साइज 3.5 cm × 4.5 cm होना चाहिए।
- फोटो में नॉमिनी का चेहरा (Face) और दोनों कान स्पष्ट रूप से दिखाई देना चाहिए।
- फोटोग्राफ में पीछे का बैकग्राउन्ड गाढ़ा लाल रंग (Dark Red Color) का होना चाहिए।
- अपलोड करते समय Photo Image केवल jpeg format में होनी चाहिए।
· डिटेल्स डालने के बाद 'सेव ईपीएफ नॉमिनेशन' पर क्लिक करें.
· ओटीपी जनरेट करने के लिए 'ई-साइन' पर क्लिक करें. ओटीपी आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.
· ओटीपी को निर्धारित स्पेस में डालकर सबमिट कर दें.
· इसके बाद ई-नॉमिनेशन ईपीएफओ के साथ रजिस्टर हो जाएगा.
7. यदि आप एक से अधिक नॉमिनी मेंबर ऐड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए Add Row ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और अपने अन्य नॉमिनी मेंबर का डिटेल्स देंगे और साथ में यह भी दर्शा सकते हैं, कि दावा राशि का कितना भाग (प्रतिशत में) किसको मिलना चाहिए।
8. इसके बाद नीचे दिए गए चेक बॉक्स कॉलम में बने बॉक्स [ ] में Tick करेंगे और नीचे “Save Family Details” ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
इस प्रकार ईपीएफओ पोर्टल पर आपका ईपीएफ ई-नॉमिनेशन (EPF E-NOMINATION, Successfully Save हो जाता है।
9. पीएफ ई-नॉमिनेशन हो जाने के बाद आपको e-sign अर्थात् डिजिटल सिग्नेचर द्वारा इसे वैरीफाई करना पड़ता है, कि यह EPF E-NOMINATION आपने किया है और सभी दिए गए नॉमिनी डीटेल्स सही हैं।
EPFO me E Sign Kaise Kare | How to e sign Nominee in EPF
EPFO Nominee Update e Sign Process In Hindi : इसके लिए आपको e Sign विकल्प पर क्लिक करना है, जिसके बाद नये पेज में Aadhar Number और Virtual Id का विकल्प मिलता है। यहां या तो आप अपना आधार नंबर टाईप करेंगे या फिर आधार वर्चूअल आई़डी नंबर टाईप करेंगे और फिर नीचे Verify बटन पर क्लिक करेंगे।
इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे Enter OTP वाले विकल्प में टाईप कर देना है और फिर Submit बटन पर क्लिक करेंगे।
इस प्रकार आपका EPFO e Sign Process पूरा हो जाता है और ईपीएफओ के डेटाबेस में Nomination Details Save हो जाता
पीएफ खाताधारक (PF Account Holder) की मृत्यु की स्थिति में, EPFO Member द्वारा बनाए गए नॉमिनी को EPFO Member UAN Portal के होम पेज पर नीचे “Death claim filing by beneficiary” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर Member Nominee Form 10D, Form 20 और EDLI Claim Form 5 IF Application को Fill करना होता है।
इस प्रकार आप आसानी से EPFO पोर्टल पर ऑनलाइन, अपने PF Account में नॉमिनी (Nominee) जोड़ सकते हैं या E-NOMINATION कर सकते हैं।
PF में नॉमिनी कैसे Check करे | PF Me Nominee Kaise Check Kare | UAN Me Nominee Kaise Check Kare
पीएफ में नॉमिनी कैसे चेक करें: अपने EPF UAN में नॉमिनी डिटेल्स चेक करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करेंगे:
1. सबसे पहले हमें ईपीएफओ के मेंबर ई सेवा पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। इसके लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें।
EPFO Member E Sewa Portal
2. इसके बाद आपको Member E Sewa Portal पर अपने पीएफ यूएएन नंबर (UAN), पासवर्ड (Password) और दिया गया Captcha भरकर sign in पर क्लिक करना है।
3. अब आप नए पेज पर ऊपर दिए गए विकल्प में से Manage पर क्लिक करके, E Nomination विकल्प पर क्लिक करेंगे।
4. इसके बाद नए पेज पर आपको दों विकल्प Family Declaration और Nomination History दिखाई देंगे, यदि आपने पूर्व में अपने पीएफ अकाउंट में नॉमिनी जोड़ा हुआ है, तो Nomination History में आप उसे चेक कर सकते हैं।
यहां यदि आपके PF Account में Nomination किया गया है, तो Status में Nomination Successful दिखाई देगा, साथ ही Nomination Date & Time में नॉमिनी अपडेट करने का दिनांक व समय दिखाई देता है। यदि आप अपने नॉमिनी का डिटेल्स देखना चाहते हैं, तो Nomination Details के नीचे बने बॉक्स पर क्लिक करेंगे।
5. बॉक्स पर क्लिक करते ही e- Nomination PDF को देखने और उसे Save करने का विकल्प मिलेगा, जिसमें आप Open with Firefox या Open with Google Chrome (default) में से कोई एक सेलेक्ट करके नीचे Ok ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
6. अब आप अपने नॉमिनी का ई-नॉमिनेशन पीडीएफ (e-Nomination PDF) देख सकते हैं, जिसमें नॉमिनी के सभी डिटेल्स दिये हुए होते हैं।
इस प्रकार आप आसानी से अपने ईपीएफ अकाउंट में जोड़े गए नॉमिनी को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
EPFO EDLI Scheme के अन्तर्गत EPF Member की जॉब वर्किंग पीरियड में यदि किसी दुर्घटना या बीमारी के कारण आकस्मिक मृत्यु हो जाती है, तो पीएफ खाताधारक द्वारा बनाए गए नॉमिनी या कानूनी उत्तराधिकारी दावेदार को, EPFO EDLI इंश्योरेंस की न्यूनतम 2.5 लाख व अधिकतम 7 लाख रूपये तक की राशि प्रदान की जाती है।
कानूनी उत्तराधिकारी या नॉमिनी द्वारा ईडीएलआई इंश्योरेंस क्लेम (EDLI Insurance Claim) करने के लिए दो विकल्प होते हैं, जो निम्न हैं-
पीएफ अकाउंट में नॉमिनी जोड़ने के लाभ | Benefits of PF E-Nomination In Hindi
पीएफ अकाउंट में ऑनलाइन नॉमिनी जोड़ने के फायदें कई सारे हैं, जो निम्न प्रकार हैं –
1. पीएफ अकाउंट में नॉमिनी अपडेट करने के लिए आपको ईपीएफओ ऑफिस नहीं जाना पड़ता, जिससे आपको कोविड-19 के दौरान ईपीएफओ कार्यालय की लम्ब कतार से छुटकारा मिल जाता है।
2. पीएफ अकाउंट में ऑनलाइन नॉमिनी अपडेट/जोड़ने के लिए आपको अनेकों दस्तावेजों (डॉक्यूमेंट्स) को इकट्ठा करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
3. आप अपनी इच्छानुसार परिवार के सदस्यों को नॉमिनी बनाकर, नॉमिनेशन का मनचाहा हिस्सा आवंटित कर सकते हैं।
4. इसके साथ ही आप कभी भी अपने पीएफ नॉमिनेशन में आवश्यक बदलाव या उसकी जांच कर सकते हैं, जिसके लिए ईपीएफओ ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ता है।
5. पीएफ खाताधारक की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु की स्थिति में, परिवार के सदस्यों (नॉमिनी) को पीएफ पेंशन और 7 लाख तक का नि:शुल्क (EDLI) बीमा लाभ मिल जाता है, जिसके लिए किसी भागदौड़ की आवश्यकता नही पड़ती है।
6. पीएफ नॉमिनी (आश्रितों) के बीच पीएफ धनराशि या पेंशन को लेकर विवाद होने की संभावना समाप्त हो जाती है।
7. पीएफ मेंबर के दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु की स्थिति में आश्रितों – पत्नी, बच्चे या बूढ़े माता-पिता के लिए पीएफ नॉमिनी दावा दाखिल करना (PF Nominee Claim) आसान हो जाता है, क्योंकि इसे ऑनलाइन ही किया जा सकता है
: दिल्ली, यूपी, बिहार, या फिर राजस्थान, आप जिस भी राज्य में रहते हैं अगर आपके पास पीएफ अकाउंट है तो अब सरकार ने ई- नॉमिनेशन जरुरी कर दिया है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने खाताधारक इसके बिना पीएफ पासबुक नहीं देख पाएंगे. अगर आपने अब तक ऑनलाइन ई-नामिनी नहीं बनाया है, तो जल्द से जल्द यह काम पूरा कर लें. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने ऑनलाइन ई-नॉमिनी बनाने के लिए डेडलाइन बढ़ा दी है. पहले यह तारीख 31 दिसंबर तय हुई थी, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है.
ईपीएफओ ने डेडलाइन कब तक बढ़ाई, इस बारे में कोई जानकारी स्पष्ट नहीं दी है. हम आपको बता दें कि पहले खाताधारक तक ई-नॉमिनेशन के बिना भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की वेबसाइट पर जाकर आसानी से पीएफ बैलेंस और पासबुक देख सकते थे. गौरतलब है कि ईपीएफ ने अपने खाताधारकों को बड़ी राहत देते हुए ऐलान किया है कि अब खाताधारक ऑनलाइन घर बैठे किसी को अपना नॉमिनी बना सकते हैं.
खाताधारक की मृत्यु के बाद पैसा उस व्यक्ति तक पहुंच जाता है, जिसे खाताधारक ने अपना नॉमिनी बनाया होता है. EPF और EPS (Employee Pension Scheme) के मामले में भी नॉमिनेशन करना चाहिए ताकि ईपीएफओ (EPFO) मेंबर के निधन पर नॉमिनी को यह फंड दिया जा सके.
EPFO (Employees' Provident Fund Organization) ने अपने मेंबर इंप्लॉइज को ई-नॉमिनेशन की सुविधा दी हुई है. ईपीएफ खाताधारक घर बैठे ऑनलाइन तरीके से नॉमिनी को जोड़ सकता है. ई-नॉमिनेशन की सुविधा का फायदा वही मेंबर उठा सकते हैं, जिनका UAN एक्टिव है और मोबाइल नंबर आधार के साथ लिंक्ड है.
ईपीएफ खाते में ई-नॉमिनेशन के लिए सबसे पहले नॉमिनी का नाम, पता और खाताधारक के साथ संबंध को बताना होता है. नॉमिनी की जन्मतिथि के साथ यह भी बताना होता है कि पीएफ (PF) खाते में जमा पैसे का कितना फीसदी हिस्सा उसे देना है. नॉमिनी अगर नाबालिग है तो उसके अभिभावक (Guardian) का नाम और पता देना पड़ता है. नॉमिनी का हस्ताक्षर या उसके अंगूठे का निशान देना जरूरी है.
नॉमिनी बनाने के बाद, अगर संबंधित मेम्बर साथ कोई दुर्घटना हो जाती है, तो आपके परिवार को 7 लाख रुपये अनुदान राशि मिलेगी. ऐसे में ई-नॉमिनी बनाना बेहद जरूरी है. बता दें कि सालों से एम्पलॉई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम के तहत निजी कंपनी अथवा फैक्ट्ररी कर्मचारी के सदस्य को इंश्योरेंस कवर की सुविधा मिलती आ रही है. इसके तहत नॉमिनी को अधिकतम 7 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर होता है यानी अगर किसी कर्मचारी की हादसे या किसी दूसरी वजह से मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को अनुदान राशि मिलती है. बता दें कि एम्पलॉई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम, 1976 (EDLI Scheme) के तहत दी जाने वाली बीमा राशि की सीमा 7 लाख रुपये है.